Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 18, 2023

वन परिक्षेत्र की बीट लुधावली में बाउण्ड्री गिराकर घुसे 16 मवेशी भैंसों को किया जब्त




रेंजर गोपाल सिंह के द्वारा बार-बार समझाईश के बाद भी नहीं दिया ध्यान तब वन अपराध अधि.के तहत की कार्यवाही

शिवपुरी-शहर के वातावरण को शुद्ध और सुंदर बनाने हेतु वन विभाग द्वारा वन परिक्षेत्र शिवपुरी की बीट लुधावली में इस वर्ष दो वृक्षारोपण लगभग डेढ़ सौ हेक्टर में पत्थर की दीवार बनाकर कराए गए हैं। जिनमें एक लाख मिश्रित पौधे रोपित किए गए हैं, परंतु स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार बाउंड्री गिराकर उसमें मवेशी घुसा कर अवैध चराई कराई जा रही थी। जिस संबंध में वन विभाग द्वारा कई बार स्थानीय निवासियों को समझाइए दी गई कि वह वृक्षारोपण को नुकसान ना पहुंचाएं। परंतु कई बार समझाने के उपरांत भी कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार मवेशी वृक्षारोपण में चराई हेतु घुसा कर वृक्षारोपण को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। 

इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी जीएस जाटव के निर्देशन एवं डिप्टी रेंजर आशीष समाधिया, उपेंद्र यादव बीट गार्ड लुधावली एवं अन्य वन अमले  की उपस्थिति में विभाग द्वारा सोमवार की अलसुबह करीब 4 बजे दोनों वृक्षारोपणों में से 16 नग भैंस जप्त कर अवैध चराई की धाराओं में वन अपराध प्रकरण कायम किया गया व जप्तशुदा भैंसों को केंद्रीय काष्ठागार डिपो शिवपुरी अंतर्गत निरुद्ध किया गया। इसके पश्चात दिनांक 18/09/2023 को रात्रि में भैंस मालिकों मोकम सिंह गुर्जर एवं कमल सिंह गुर्जर द्वारा डिपो की पक्की दीवार तोड़कर अवैध रूप से भैंसों को ले जाया गया। जिस पर से वन विभाग द्वारा पुलिस को सूचना देकर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है एवं प्रकरण में सघन जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना है-

किसी भी वन अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, किसी भी वन अपराध में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावेगी, क्षेत्र में रात्रि गश्ती दाल बना दिया गया है जो प्रतिदिन रूट अनुसार गस्ती कर रहा है जिससे बन अपराधों पर पर्याप्त अंकुश लगा हुआ है।
जीएस जाटव
वन परिक्षेत्र अधिकारी, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment