सभी जिलों से अध्यापक और शिक्षक मनुहार रथों के माध्यम से मामा से मनुहार करने यात्रा लेकर पहुंचेंगें भोपालशिवपुरी-आजाद अध्यापक संघ अध्यापकों और शिक्षकों की मांगों को लेकर विगत माहों से अपनी वरिष्ठता, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर अलग-अलग संभागों में प्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान के आह्वान पर 17 सितम्बर को सभी जिलों से अध्यापक और शिक्षक मनुहार रथों के माध्यम से मामा से मनुहार करने यात्रा लेकर भोपाल पहुँचेंगे। जहां अध्यापक प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं को पूरा करने के लिए मामा से मनुहार लगाएंगे।
आगे की जानकारी में आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी शिवान के आव्हान पर 17 तारीख को भोपाल चलने की तैयारियों को लेकर गत दिवस तात्या टोपे पार्क में जिला कार्यकारिणी एवम अध्यापकों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले से ज्यादा से ज्यादा अध्यापक शिक्षक भोपाल पहुँचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी मांगों को मनुहार के रूप में प्रस्तुत करेंगे। जिले के अध्यापक अपने साथ एक एक नारियल लेकर शिल्पी शिवान को भेंट करेंगे जिनको शिल्पी शिवान द्वारा मामाजी को भेंट किया जाएगा। आजाद अध्यापक संघ द्वारा विगत आंदोलनों से हटकर यह प्रयास किया जा रहा है। जिसे सफल बनाने की अपील आज़ाद अध्यापक संघ द्वारा की गई है।
बैठक में प्रमुख रूप से एपीसी उमेश करारे, आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार सरैया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विपिन पचौरी, दिनेश वर्मा, श्रीमती रिजवाना खान, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती श्वेता गुप्ता, गजेंद्र धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पचौरी, रामेश्वर धाकड़, अमित गुप्ता, महेश वर्मा, संतोष यादव, अवनीश मिश्रा, उमेश धाकड़, जगदीश बाथम, श्याम सिंह, आनंद वर्मा, गजानन शर्मा, हरीबल्लभ वर्मा, रणबीर रावत, शिशुपाल धाकड़, संजय रावत, मनोज वर्मा, शशांक राठौर, सुरेंद्र यादव, समद अली, मनोज बाथम, दौलत राम धाकड़, सुगन चंद्र ओझा, राघवेंद्र सिंह लोधी, रितेश पांडे, आदि अध्यापक साथी उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment