Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 1, 2023

एक बार फिर श्री श्री 1008 गुप्तेश्वर महादेव मेला में शीतल जल सेवा स्टॉल का हुआ भव्य शुभारंभ


15 वर्षों से जनसेवा के कार्यों में कार्यरत है पूर्व जिला पंचायत सदस्यत सतीश फौजी

शिवुपरी- जनसेवा और किसानों की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले समाजसेवी व युवा तरूणाई सतीश यादव फौजी के द्वारा एक बार फिर से 15 वर्षों से आयोजित श्री श्री 1008 गुप्तेश्वर महादेव मेले में लगाई जाने वाली शीतल जल स्टॉल का भव्य शुभारंभ किया गया है। यहां गुप्तेश्वर महादेव मेले में आने वाले आगुन्तको के लिए एवं आमजन के लिए मेला के मुख्य द्वार पर शीतल पेयजल जलजीरा, रूह-अफजा शरबद, एवं नींबू शिकंजी आदि का स्टाल लगाकर लगातार वर्ष 2009 से सतीश यादव फौजी व उनकी टीम मिलकर बीते 15 वर्षों से यह स्टॉल लगाकर आमजन की सेवा करते चले आ रहे है। क्षेत्र के जन सेवक सतीश फौजी पूर्व जिला पंचायत सदस्य के द्वारा यह शीतल पर स्टाल लगाया गया है। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। स्टाल का शुभारंभ गिर्राज मंदिर के महान परम श्रद्द्य 108 श्री रामदास जी महाराज के द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मेले में आने जाने वाले राहगीरों को लिए मिठाई वितरण की गई।

मेला दिनांक 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक लगेगा
मेले में 1 सितम्बर से 3 सितंबर तक कुश्तियां का आयोजन किया जाएगा एवं रात्रि में रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पंडित बृजेश द्विवेदी ,बल्लू कुदरिया, जीतू पंडित, संतोष साँवला ,बंटी यादव, इंदर यादव, जय-जय वकील, अजय राजपूत, नितिन यादव, मधुसूदन यादव, विवेक यादव, आलोक यादव, नरेश जाटव, रवि यादव, पवन केवट, राम अवतार सिसोदिया,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment