शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये अबैध शराब, अबैध गांजा, अबैध हथियार के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं उक्त निर्देशों के पालन में थाना दिनारा पुलिस द्वारा दो तस्करो से 10 किलो 868 ग्राम गांजा कीमती 1090000 रूपये का बरामद किया।
थाना प्रभारी दिनारा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल से अबैध गांजा लेकर झांसी तरफ से दिनारा तरफ आ रहे है, उक्त सूचना से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया, अवगत कराने पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती को एवं थाना प्रभारी दिनारा उनि. संतोष भार्गव को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव द्वारा कार्यवाही करते हुये झांसी शिवपुरी हाईवे रोड दिनारा चैक पोस्ट प्रतिक्षालय के पास आने वाले बाहनो को रोककर चैक किया,
वाहन चैकिंग में बाईक क्रं.एम.पी. 07 एन डी 1722 पर दिनेश पुत्र शिवलाल सेन उम्र 33 साल निवासी ग्राम गढी थाना पिछोर जिला ग्वालियर का होना बताया, साथ ही बाईक पर राजकुमार पुत्र बाली सेन उम्र 35 साल निवासी पुराना दिनारा का होना वताया,तलाशी लेने पर दिनेश के पास बैग में 04 किलो 451 ग्राम गांजा जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 4,50,000/- रूपये करीबन का होना पाया गया व आरोपी राजकुमार पुत्र बाली सेन उम्र 35 साल निवासी पुराना दिनारा के पास से मिले दो पैकिटो में कुल बजन 06 किलो 417 ग्राम गांजा पाया गया,
जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 6,40,000 /-रुपये हैं पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से कुल गांजा 10 किलो 868 ग्राम कीमती करीव 10,90,000/- रुपये एवं मोटरसायकिल कीमती करीब 75000/- रु. कुल मशरूका 11 लाख 65 हजार रूपये जप्त कर आरोपियों के विरुध्द एडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
सरहानीय कार्य किये जाने मे थाना प्रभारी थाना दिनारा उ.नि. संतोष भार्गव, सउनि विनोद गौतम, सउनि विवेक भट्ट , सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, प्र.आर. दीपक उपाध्याय, आर. अरविन्द मांझी, आर. नंदकिशोर शर्मा, आर. धर्मेन्द्र लोधी, आर. मनोज यादव, आर. रामवीर सिंह, आर. पीकेश कुमार, आर. रमाशंकर मांझी, आर. रामपाल जाट, आर. विकास दुबे, आर चालक मनीष गोस्वामी, आर. आशीष शर्मा, आर. बलवीर बघेल की सरहानीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment