शिवपुरी-सर्किल जेल शिवपुरी के जेल अधीक्षक द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी में निरुद्ध बंदियों की &0 अगस्त को होने वाली खुली मुलाकात के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देशों के तहत पुरुष बंदियों से मुलाकात/राखी बांधने हेतु उनके परिवार की केवल महिला सदस्यों व 06 वर्ष से कम आयु के ब'चों को ही जेल गेट के अंदर प्रवेश दिया जायेगा। बंदी से मुलाकात का समय अधिकतम 10 मिनट निर्धारित किया गया है। समय पूर्ण होने उपरांत मूलाकाती परिजन को स्वत: जेल से प्रस्थान करना होगा। मुलाकात का समय प्रात: 09.&0 से दोपहर 2.&0 बजे तक रहेगा।इन पहचान पत्रों को साथ में लेकर जाए बहिनें
रक्षाबंधन पर अपने भाईयों के हाथों में राखी बांधने के लिए बंदियों के परिजन पहचान हेतु जैसे आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, राशन कार्ड, मतदाती परिचय पत्र, पेनकार्ड आदि में से कोई एक अनिवार्य रूप से साथ लेकर आए। अपने-अपने कीमती सामान पर्स, मोबाईल, रूपया-पैसे इत्यादि अपने परिजन को बाहर देकर ही जेल गेट पर प्रवेश करें। उक्त सामग्री जेल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी एवं किसी भी सामग्री के खो जाने या गुम हो जाने पर जेल प्रशासन की कोई जवाबदारी नही रहेगी। मुलाकात के दौरान केवल मिठाई, गजक, सोन पापड़ी मिठाई 250 ग्राम अंदर ले जाना अनुमत किया गया है। बने हुए भोजन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment