सेवा भारती सिलाई केंद्र पर मेहंदी एवं सिलाई प्रतियोगिता हुई संपन्न, मेहंदी मैं वैष्णवी एवं सिलाई में सुमन कुशवाह प्रथम रहीशिवपुरी-आप सभी छात्राएं छात्राएं ने जीवन में आगे बढ़े यहां से जो सीखा है उसे आगे अपने व्यवसाय में भी अपनाएं। यह उदगार विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा द्वारा व्यक्त किए गए। संस्था ने जिला कार्यालय पर प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं के प्रतिभा प्रदर्शन को लेकर मेहंदी एवं सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, यहां प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए संस्था के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता समापन पर विजय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में मेहंदी निर्णायक की भूमिका में अजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयोजित प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बहुत सुंदर मेहंदी हाथों में लगाई, अभी और मेहनत करें एवं अपने काम में सफाई लाएं इसी तरह सिलाई में निर्णायक श्रीमती कल्पना मिश्रा ने भी यही कहा कि आपने जो सीखा है जीवन में कहीं ना कहीं आपके काम आएगा। इस अवसर पर संस्था की ओर से नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा का भी माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया गया और नपाध्यक्ष के हाथों प्रतिभागियों को पुरूस्कारों का वितरण किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्था की महिला सदस्यों द्वारा किया गया एवम केंद्र प्रभारी श्रीमती शर्मिला बंसल द्वारा जानकारी दी गई कि यह केंद्र 30 वर्षों से भी अधिक समय से संचालित किया जा रहा है जिसमें सिलाई एवं मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस प्रतियोगिता में मेहंदी एवं सिलाई की 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जेसीआई अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा आपने जो मौका दिया यहां आने के लिए उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती साधना खंडेलवाल द्वारा किया गया ,श्री मति नंदा खंडेलवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गय।
इन प्रतिभागियों ने जीते पुरूस्कार
सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन कुशवाह ने प्राप्त किया एवं इसी तरह द्वितीय स्थान मोनिका राजपूत एवं तृतीय स्थान रेखा कुशवाह द्वारा प्राप्त किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी लोहट ने जबकि द्वितीय स्थान तनिष्का लोहट एवं तृतीय स्थान नंदनी बाथम ने प्राप्त किया, इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग ले रही छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सुधा मंगल, श्रीमती नंदा खंडेलवाल, श्रीमती साधना खंडेलवाल, श्रीमती डॉ कल्पना सोनी, श्रीमती शर्मिला बंसल, शालू खंडेलवाल सहित संस्था की अन्य महिला सदस्य उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment