Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 27, 2023

ओलंपियाड परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहा बदरवास विकासखंड


ओईसी भोपाल राजेश कंचन ने बदरवास विकासखंड ओलंपियाड परीक्षा का किया निरीक्षण

शिवपुरी- राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के क्रम में विकासखंड स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया गया बदरवास विकासखंड में कुल 9 जन शिक्षा केंद्र में 3133 छात्र-छात्राओं द्वारा ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था. जिसमें 3030छात्र उपस्थित हुए 100 छात्र अनुपस्थित रहे. बदरवास विकासखंड के 96.81% बच्चों ने परीक्षा में भाग लेकर जिले में अब्बल स्थान पाया. विगत सत्र में भी बदरवास विकासखंड में 2004 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें 1932 परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसका प्रतिशत 96.41था इसमें सुधार करते हुए इस बार 96.81% बच्चों ने परीक्षा में भाग लेकर विकासखंड ने प्रथम स्थान पर काबिज किया. जन शिक्षा केंद्र इंदौर,आहमारा  खतौरा, एवं बीजराेनी में सत प्रतिशत उपस्थित बच्चों की रही. भोपाल से पधारे हुए ओआईसी राजेश कंचन द्वारा बदरवास विकासखंड परीक्षा केंद्र कन्या हायर सेकेंडरी बदरवास एवं ग्रामीण क्षेत्र के अटलपुर परीक्षा केंद्र का भ्रमण किया.

छात्र उपस्थिति को लेकर प्रसन्नता जाहिर की. इसके साथ-साथ व्यवस्थाओं एवं बच्चों के उत्साह को देखते गदगद हुए  औआईसी कंचन द्वारा नामांकन एवं पुस्तक रिसीविंग को लेकर समस्त बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही मॉडल स्कूल एवं सीएम राइस स्कूल का भ्रमण किया. विगत वर्ष से कम नामांकन को लेकर संस्था प्रधान एवं संस्था शिक्षकों से चर्चा की गई.पुस्तक रिसीविंग का कार्य करने हेतु निर्देशित किए गए दो दिवस में सत्य प्रतिशत पुस्तक रिसीविंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के समय जिला शिक्षा केंद्र से apc संतोष गर्ग  साथ में रहे. विकासखंड स्तर पर कार्य को किस तरह किया जाना है जिससे कि विकासखंड एवं जिला अच्छी स्थिति में रहे 

इस हेतु अपना मार्गदर्शन ओआईसी राजेश कंचन द्वारा दिया गया एवं छात्र काम करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया. ओलंपियाड के सफल आयोजन के लिए बीआरसी,बीएससी एवं समस्त जन शिक्षकों को बधाई दी. निपुण भारत से कोमल प्रजापति उपस्थित रही उनके द्वारा विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण कर कक्षा 1 कक्षा 2 के छात्रों का शैक्षणिक स्तर का अवलोकन किया एवं दिशा निर्देश प्रदान किए गए.बीआरसी अंगद सिंह तोमर द्वारा सफल ओलंपियाड के लिए समस्त जन शिक्षक, बीएससी, संस्था प्रभारी, संस्था शिक्षक एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी का आभार व्यक्त किया. करेरा  विकासखंड द्वितीय स्थान प्राप्त पर रहा करेरा विकासखंड की उपस्थिति 93 प्रतिशत रही. एवं विकासखंड शिवपुरी तीसरे पायदान पर रहा.

No comments:

Post a Comment