शिवपुरी- वर्षाकाल के मौसम को देखते हुए समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्था के द्वारा प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मुक्तिधाम मार्ग स्थित संस्था के कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिव योगा शिक्षा संस्था के अध्यक्ष सत्येन्द्र सेंगर ने बताया कि इन दिनों वर्षाकाल का दौर चल रहा है ओर हरेक व्यक्ति को अपने जीवन में इस मौसम में कम से एक पौधा अवश्य रोपना चाहि और उस पौधे को संरक्षण व सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए ताकि समय के साथ वह पौधा वृहद होकर एक पेड़ का रूप ले सके और हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करें।
इस दौरान संस्था के रामहेत सिंह, अमर सिंह, राजकुमार आदि के द्वारा नीम, जामुन, पीपल आदि के पौधों का रोपण संस्था कार्यालय परिसर में किया गया। यहां आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर भी मौजूद रही जिन्होंने भी अपनी ओर से संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी कर पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में शिव योगा शिक्षा संस्था के वीरेन्द्र माथुर के द्वारा उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment