Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 18, 2023

प्रेम और भाईचारे के साथ-साथ नशा व जुआ से दूर रहने का दिया संदेश : महामंडलेश्वर महाराज


करैरा ब्लॉक में समरसता के लिए निकाली जा रही स्नेह यात्रा

शिवपुरी- जिले के करेरा विकासखंड में मप्र जन अभियान परिषद व मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक 11 दिवसीय स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा शोषित वंचित वस्तियों में निकाली जा रही है। शुक्रवार सुबह 9 :30 बजे सिरसौना ग्राम से शुरू हुई, इस यात्रा का महामंडलेश्वर महाराज पुरूषोत्तम महाराज का जनपद सीईओ ब्रह्मेद गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके बाद यात्रा प्रारंभ हुई यात्रा का पहला ग्राम सिरसौना, बडोरा, रहरगंवा जुझाई तथा नया अमोला पहुंची। नया अमोला में भंजन संकीर्तन तथा जन संवाद हुआ।

इस दौरान महामण्डलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज ने जन संवाद में बताया गया कि हमे ऊंच नीच का भेदभाव खत्म करना है तभी हम देश का विकास कर सकेंगें और भारत को विश्व गुरू बना सकते हैं, उसके बाद नया अमोला पर दोहपर का भोजन हुआ फिर दोहपर के सत्र के बाद कलोथरा से यात्रा शुरू हुई उसके बाद सिल्लारपुर,वनगवां,खैराघाट व अंत में डुमघना में यात्रा पहुंची। डुमघना आदिवासी वस्ती में जन संवाद किया गया हैव महाराज ने आपसी भाई चारा और प्रेम से रहने का संदेश दिया है और साथ ही लोगों से शराब व जुआ से दूर रहने की अपील भी की है उसके बाद उपस्थित सभी लोगों को खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया है उसकी बाद रात्रिभोज के बाद यात्रा का समापन हुआ। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय कथा वाचक अजय शंकर भार्गव,जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा,जनपद सीईओ ब्रह्मेद गुप्ता,विकासखंड समन्वयक उपेंद्र दुबे,अभिलाषा शर्मा,महेश परिहार,योगपीठ से डॉ. वेदप्रकाश भार्गव, परामर्शदाता रवि भार्गव, दुर्ग सिंह लोधी, उपदेश बोहरे, पूजा शर्मा, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि ब्रजेश लोधी, जनेद्र योगी, उमेश भार्गव, रोहित तिवारी तथा प्रस्फुटन समिति सदस्य जगदीश जाटव, राकेश लोधी, अनिल लोधी, मनोज जाटव, संतोष लोधी, सुरेन्द्र सेन, सपना लोधी, नितेंद्र लोधी जन सेवा मित्र सहित ग्रामों के सरपंच व सचिव तथा ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment