बाद में सुधार करते हुए ध्वज को किया सीधा, सोशल मीडिया पर हुआ वायरलशिवपुरी- शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जवाहर कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान के द्वारा उल्टा ध्वज फहराया दिया गया, हालांकि कुछ देर बाद जब यह मामला सोशल मीडिया पर आया तो ध्वज को सीधा किया गया। ऐसे में यह पूरा मामले में स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा का विषय बना रहा। यहां ध्वजारोहण कार्यक्रम के बारे में जानकारी कार्यालय प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश बिहारी पाठक एवं जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने दी और बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश शर्मा पूर्व विधायक गणेश गौतम, जिला संगठन मंत्री राज कुमार बंसल, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता अतीकशिवानी के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया सभी ने राष्ट्रगान का गायन किया तत्पश्चात विजय सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।
मिष्ठान वितरण उपरांत जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हरीश खटीक द्वारा शाल एवं श्रीफल पुष्प हार द्वारा विजय सिंह चौहान, पंडित श्री प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक गणेश गौतम, संगठन मंत्री राजकुमार बंसल का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें अतीक शिवानी, महाराज सिंह यादव, शांतनु प्रताप सिंह, मुन्नालाल सुमन, अनिल उत्साही, इंदु जैन, श्रीमती शशि शर्मा, राजकुमार जैन, भारत सिंह रावत, राजेंद्र गर्ग, अशोक भार्गव, ऋतिक गर्ग, शुभम गोयल आदि सहित कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय प्रभारी एवं उपाध्यक्ष राजेश बिहारी पाठक ने किया।
No comments:
Post a Comment