शिवपुरी। शिवपुरी के गुरुनानक इंटरनेंशनल स्कूल में 29.08.202& को मनाया, राष्ट्रीय खेल दिवस, जहां ब'चों ने दिखाया दमखम। कार्यक्रम की शुरुवात प्रिंसिपल कीर्ति चावला ने सभी विद्यार्थियों को खेल दिवस की महत्ता बताकर किया। राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को भारतीय हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। खेल हमें अ'छी नींद लाने और हमारे शरीर और दिमाग में उचित समन्वय और संतुलन में भी मदद करते हैं यहां तक की यह है विशिष्ट लक्ष्यों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करके आपकी क्षमताओं और आत्मविश्वास के स्तर को बेहतर बनाने में मदद करता है इस दिन भारत के राष्ट्रपति ने अनुशासन में एथलीटों के योगदान को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति भवन में पुरुस्कार प्रदान किए।
गुरूरनानक इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को खेल दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमे 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 500 मीटर दौड़, स्पून रेस, लॉन्ग जंप, शॉट फुट, कैरम,आदि प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे सभी ब'चों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर सर, डायरेक्टर मेम एवम् प्रिंसिपल मेम द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में हुए कई खेलों में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमे सभी पुरुस्कृत छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
No comments:
Post a Comment