Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 22, 2023

शिवपुरी के कलाकार फिल्म में भी पहुंचे : श्रीमती जोशी


श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण आयोजित

शिवपुरी। शिवपुरी के कलाकार बड़े पर्दे पर फिल्म इंडस्ट्रीज में भी पहुंचे। इसकी बात मै केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी करूंगी। गणेश उत्सव की रात अनोखी रात होती है। उक्त बात सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट संगीता जोशी ने श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति  द्वारा परिणय वाटिका में आयोजित गणेश महोत्सव के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष विजय चौहान ने की। विशिष्ट अध्यक्षता  कार्यक्रम में पत्रकार व समाजसेवी डॉ रामकुमार शिवहरे ने की। अध्यक्ष तेजमल सांखला, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, सिद्धार्थ लढा व प्रतियोगिताओं के प्रायोजक मंचासीन थे। कार्यक्रम का सयुक्त संचालन महेंद्र रावत व मुकेश आचार्य ने किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। ततपश्चात आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने दिया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि गणेश उत्सव का कार्यक्रम बहुत भव्यता से मनाया जाता है। समिति इसकी बधाई के पात्र है। विशिष्ट अतिथि डॉ रामकुमार शिवहरे ने सभी झांकी समिति व रात भर जागकर समाजसेवा करने वाली समिति के कार्यों को सराहा। 

इस मौके पर सौरभ सांखला, प्रचार सचिव बृज दुबे, दिनेश  गर्ग, मनीराम राठौर, श्याम सुंदर राठौर,राजीव शर्मा, वरुण भार्गव, विष्णु सोनी, कालू राम शिवहरे, विजय चौकसे, भूपेंद्र विकल,  कार्तिक जैन, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। आभार व्यक्त सचिव मुकेश आचार्य ने किया।

इन प्रतियोगिता में मिला पुरस्कार
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में चल झांकी, अचल झांकी, सुंदर मूर्ति, सुंदर विमान, जूनियर डांस, डुएट डांस, जूनियर व सीनियर ग्रुप डांस, एकल डांस , जलपान समिति, समाजसेवी, प्रायोजकों, निर्णायको, पत्रकार सहित मुकेश म्यू?िकल ग्रुप के सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment