Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 13, 2023

श्री चित्रगुप्त मंदिर पर लगाया गया नि:श्ुाल्क स्वास्थ्य शिविर


शिवपुरी-
शहर के पुरानी शिवपुरी स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में मासिक स्वास्थ्य शिविर की श्रंखला में तीसरे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डाँ गौरव जैन श्री राम कालोनी शिवपुरी द्वारा सभी रोगियों का नेत्र परीक्षण कर परामर्श दिया, साथ ही तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां समझाई गई। शिविर में सभी रोगियों की ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर एवं बाडी स्केनर से जाँचकर पाई गई, शारीरक समस्याओं का समुचित उपचार परामर्श दिया गया। शिविर का आयोजन चित्रगुप्त मंदिर समिति के तत्वावधान में किया गया। मंदिर प्रबंधन समिति के स्वास्थ्य शिविर आयोजन उप समिति के वरिष्ट सदस्य विष्णु श्रीवास्तव क्षीरसागर, के बी श्रीवास्तव एवं सूरज सक्सेना के द्वारा किया गया जबकि शिविर की व्यवस्था डाँ पी.के.खरे के मार्गदर्शन में की गई। बाडी स्केनर से सभी रोगियोंकी जाँच रफीक अहमद द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment