Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 13, 2023

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गुप्ता वनस्थली परिवार ने भी किया चल समारोह का स्वागत


शिवपुरी- 
हर में राठौर समाज के द्वारा वीर दुर्गादास राठौर जयंती पर निकाले गए चल समारोह का स्थानीय माधवचौक चौराहे के निकट कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस नेता राकेश वनस्थली परिवार के द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान यहां सर्वप्रथम खुली जीप में सवार भजनसेठ राठौर का माल्यर्पण करते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात उनके साथ मौजूद राठौर समाज के वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राठौर समाज की सेवा के लिए यहां पेय पदार्थोँ का वितरण किया गया साथ ही समस्त राठौर समाज के साथ चल समारोह भी कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता वनस्थली परिवार शामिल रहा। 

No comments:

Post a Comment