शिवपुरी- हिंदवी स्वराज्य के 350 में वर्ष के उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभा यात्रा का नगरागमन आज 18 अगस्त को सायं 5 बजे से ग्वालियर वायपास पर होने जा रहा है। इस भव्य शोभायात्रा की आगवानी करने के लिए नगर में व्यापक तैयारियां की गई है। इस दौरान नगर में प्रवेश द्वार ग्वालियर वायपास से लेकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए इस शोभायात्रा का अनेकों स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। शिवाजी महाराज की यह भव्य शोभायात्रा आज 18 अगस्त को सायं 5 बजे शिवपुरी आएगी जो ग्वालियर बायपास से कमला गंज, माधव चौक चौराहा, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए तात्या टोपे समाधि स्थल पर पहुंचेगी।
यहां तात्याटोपे को नमन् कर यात्रा अपने आगामी पड़ाव राजेश्वरी रोड़, गुरूद्वारा चौराहा होते हुए झांसी तिराहा से गुना नाका मार्ग होकर उदय विलास में रात्रि विश्राम के लिए रूकेगी। इस दौरान यात्रा के भव्य आयोजन को लेकर सभी बंधुजनों से अनुरोध किया गया है कि गौरवशाली हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने वाले वीर शिवाजी महाराज की शोभायात्रा में सम्मिलित होकर सामाजिक एकता स्थापित करने में अपना योगदान दें। यह आग्रह 350 वाँ वर्ष हिंदवी स्वराज्य समारोह समिति शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment