Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 8, 2023

ग्राम गिलोंधरा में प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा


शिवपुरी-
दूरस्थ ग्रामीण अंचल ग्राम गिलोंधरा (रन्नौद)में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यहां राय परिवार ( पूर्व सरपंच)इस कथा के मुख्य यजमान हैं। शिवपुरी से पधारी कथावाचक,वाल योगी पंडित वासुदेव नंदिनी भार्गव ने प्रथम दिवस की श्री मद्भागवत कथा में,कथा के महत्म, आवश्यकता और कथा के द्वारा जीव को प्राप्त फल पर, प्रकाश डालते हुए भक्तों को कथा का श्रवण कराया। साथ ही कहा कि जो भी मनुष्य विना किसी स्वार्थ,लालच के संतोषी ह्रदय से श्री हरि कथा का श्रवण करा रहे हैं वो ही संसार के सवसे वडे दानी हैं। सभी ग्रामीण अंचल के रहवासियों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह आयोजक परिवार के द्वारा किया गया है।

No comments:

Post a Comment