Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 30, 2023

सेवा भारती की जिला कार्यकारिणी का हुआ पुर्नगठन


संस्था समिति अध्यक्ष बने ओम बंसल, सहरिया वनवासी छात्रावास अध्यक्ष बने हरज्ञान प्रजापति

शिवपुरी- सेवा के कार्य में कोई भेदभाव ना हो इसे लेकर सेवा भारती संस्था के द्वारा अपनी दो संस्थाऐं सेवा भारती और सहरिया वनवासी छात्रावास समिति के अध्यक्ष पद के लिए सेवाभारती जिला कार्यकारिणी एवं छात्रावास समिति का पुर्नगठन मध्य भारत प्रांत प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजनारायण अग्निहोत्री भोपाल एवं विभाग सह कार्यवाह राजेश गोयल, पालक सेवा भारती की आपसी सहमति से जिला कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया है जिसमें सेवा भारती संस्था अध्यक्ष पद पर ओम बंसल का मनोनयन किया गया जबकि एक बार फिर से लगातार पांचवीं बार हरज्ञान प्रजापति को सेवा भारती सहरिया वनवासी छात्रावास समिति का अध्यक्ष चुना गया। 

इसके साथ ही सेवा भारती सहरिया वनवासी छात्रावास प्रबंधन के रूप में मुकेश कर्ण जिम्मेदारी संभालेंगें। सेवा भारती संस्था में उपाध्यक्ष पद पर गोविन्द बंसल, उत्तम कुशवाह, सचिव महिम भारद्वाज, सह सचिव शैलेष विरमानी, कोषाध्यक्ष गोपाल बंसल एवं सदस्यों के रूप में मथुराप्रसाद गुप्ता, मनीष सिंघल,नीरज अग्रवाल, नरेन्द्र दीक्षित, मनोज गुप्ता, श्रीमती रीना गुप्ता व श्रीमती दीपा राठी को शामिल किया गया है। वहीं सेवा भारती सहरिया वनवासी बालक छात्रावास समिति में उपाध्यक्ष पद पर दामोदर वर्मा, रमेश शिवहरे, सचिव पद पर कुंजबिहारी चतुर्वेदी, सह सचिव पुनीत भसीन, कोषाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय व सदस्यों के रूप में गगन अरोरा, गोपाल गौड़, अजमेर सिंह यादव, गोपाल सिंघल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल व श्रीमती ऋतु नागपाल शामिल है। सभी नवगठित सेवा भारती एवं सहरिया वनवासी बालक छात्रावास के मनोनीत पदाधिकारियों को संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने बधाईयां प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment