Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 4, 2023

पोहरी विधानसभा में पहुंची संत शिरोमणि रविदास यात्रा, हुआ भव्य स्वागत


बारिश के बीच में जगह-जगह पानी मे भींगते हुए ग्रामवासियों द्वारा चरण पादुका का किया पूजन

शिवपुरी। जन-जन तक संत शिरोमणि श्री रविदास की शिक्षाओं को पहुंचाने एवं समरसता भरे समाज की स्थापना के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 5 समरसता यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को पोहरी विधानसभा के बैराड़, भौराना, धतूरा, भटनावर, पोहरी में जनसंवाद करते हुए संत रविदास जी के सामाजिक समरस समाज का सन्देश दिया। पोहरी विधानसभा में आयोजित जनसंवाद में बांस शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरौनिया, संत शिरोमणि रंजना दीदी, राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती, नरेंद्र बिरथरे, महामंत्री सोनू बिरथरे, पृथ्वीराज जादौन, उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल, मंत्री मुकेश चौहान, बैराड़ मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, पोहरी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमनी सम्मिलित हुए।

श्योपुर से शुरू हुई यात्रा मुरैना, दतिया, करैरा, ग्वालियर, मोहना होते हुए पोहरी विधानसभा पहुंची। यात्रा के दौरान बारिश मे भी ग्रामवासियों का उत्साह कम नही हुआ। बारिश के बीच में जगह-जगह पानी मे भींगते हुए ग्रामवासियों द्वारा चरण पादुका का पूजन और पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। बांस शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरौनिया ने  संबोधित करते हुए कहा कि समरसता यात्रा सर्व समाज को जोड़कर लोगों में सामाजिक समरसता का संदेश पहुंचा रही है। यह यात्राएं प्रदेश के प्रत्येक गांव से एक मु_ी मिट्टी और पवित्र नदियों का जल एकत्र कर सागर पहुंचेगी जहां 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 35 एक? में 102 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले संत श्री रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे। मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने जनसंवाद को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और आने वाली पीढ़ी हमारे संतों और महापुरूषों के योगदान को विस्मरण न कर दे, इस प्रयोजन के साथ ही अन्य अनेकों प्रयोजनों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह समरसता यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि अधिकारी व ग्रामीण जन मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment