शिवपुरी- राजपूत समाज में साफा बांधने की कला जो की विलुप्ति की कगार पर उस क्षेत्र मे साफा बांधने की कला को युवा राजपूतों पुनर्जीवित करने हेतु आज साफा बांधने का प्रशिक्षण श्री राजपूत करणी सेना प्रारम्भ किया गया और यह प्रशिक्षण आगामी भविष्य में पुन: रखा जाएगा ओर भविष्य मे खुद कार्य करेंगे। जिसमे श्री राजपूत करणी के सरंक्षक बृजेश तोमर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष नरेश प्रताप सिंह, विशेष संपर्क प्रमुख विक्रम बुन्देला, जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवा राजा बुन्देला, जिला महामंत्री यश सोलंकी, जिला के सह कोषाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र वैश्य, राजदीप गौर, नगर महासचिव सतेंद्र सिंह परमार, नगर सचिव राजाजी, विक्रान्त राजावत, राघवेंद्र सिंह सेंगर, जय राजा चौहान, संदीप राजा चौहान सहित लगभग तीन दर्जन लोग उपस्थित रहे।
शिवपुरी- राजपूत समाज में साफा बांधने की कला जो की विलुप्ति की कगार पर उस क्षेत्र मे साफा बांधने की कला को युवा राजपूतों पुनर्जीवित करने हेतु आज साफा बांधने का प्रशिक्षण श्री राजपूत करणी सेना प्रारम्भ किया गया और यह प्रशिक्षण आगामी भविष्य में पुन: रखा जाएगा ओर भविष्य मे खुद कार्य करेंगे। जिसमे श्री राजपूत करणी के सरंक्षक बृजेश तोमर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष नरेश प्रताप सिंह, विशेष संपर्क प्रमुख विक्रम बुन्देला, जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवा राजा बुन्देला, जिला महामंत्री यश सोलंकी, जिला के सह कोषाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र वैश्य, राजदीप गौर, नगर महासचिव सतेंद्र सिंह परमार, नगर सचिव राजाजी, विक्रान्त राजावत, राघवेंद्र सिंह सेंगर, जय राजा चौहान, संदीप राजा चौहान सहित लगभग तीन दर्जन लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment