Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 30, 2023

एकता फाउंडेशन के माध्यम से क्रिकेटर शमी खान ने जरूरतमंद के लिए किया रक्तदान


शिवपुरी-
जिला चिकित्सालय में रक्त की उपलब्धता को लेकर तीन दिनों से परेशान एक परिजन को एकता फाउण्डेशन के माध्यम से वरिष्ठ क्रिकेटर शमी खान के द्वारा आगे आकर जरूरतमंद को रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराया गया। यहां एकता फाउंडेशन की ओर से शिवपुरी जिले के प्रतिभावान क्रिकेटर समी खान ने रेयर ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव के रूप में रक्तदान किया गया। जब जिला अस्पताल शिवपुरी में कमलागंज निवासी एक मरीज जो कि पिछले 3 दिनों से ब्लड की कमी से जूझ रहे थे, उन्हें रेयर ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता थी पर ब्लड बैंक में यह रक्त उपलब्ध नही था और शहर में काफी कोशिश के बाद भी यह रेयर ए नेगेटिव ब्लड नही मिल पा रहा था, जब समाज सेवी संस्था शिवपुरी एकता फाउंडेशन को जब यह सूचना मिली, तब शिवपुरी एकता फाउंडेशन ने क्रिकेटर समी खान से संपर्क किया, तो वह इस इंसानियत की सेवा के लिए फौरन तैयार हो गए। शिवपुरी एकता फाउंडेशन संस्था समी खान पर गर्व महसूस करती है और शमी खान ने क्रिकेट के साथ-साथ अपना रेयर ब्लड ए नेगेटिव देकर दूसरे युवाओं को भी इस भलाई के काम के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment