कमाण्डेट के.आर. मीणा के निर्देशन में बांकड़े मंदिर एवं तात्याटोपे समाधि स्थल परिसर में बल के द्वारा रोपे गए सैकड़ों पौधेशिवुपरी- दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा बांकडे बाबा मंदिर के आस-पास के इलाके में कालूराम मीना द्वितीय कमान दूरसंचार वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल के तत्वाधान में मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही वीर शहीद तात्या टोपे पार्क में वीरो का वंदन एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
भातिसीपु बल के उच्च कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत दूरसंचार वाहिनी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लगभग 6800 पेड़ लगाए गए। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सभी फॅारमेशनों द्वारा मेगा प्लंाटेशन ड्राईव आयोजित किया गया जिसको बल मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा वर्चुअली मोनिटर किया गया। वृक्षारोपण के दौरान कालूराम मीना, द्वितीय कमान, दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु बल ने बताया कि वृक्षारोपण से वातावरण को नया जीवन मिलता है। पेड पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक होते हैं।
लेकिन जैसे-जैसे आबादी बढती जा रही है, पेड़ों की कटाई होती जा रही है। हमें अपने जीवन और वातावरण को बचाए रखने के लिए पेड पौधे लगाने होंगे और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। हम सबको मिलकर जहॉं कहीं भी खाली जगह मिले वहां पर पौधारोपण करना है ताकि पर्यावरण संतुलन हेतु पेडों की संख्या बढाई जा सके। इसके लिए हम सब को मिलजुल कर अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। इस मौके पर डॉ.विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), भूपेंद्र सिंह गुसांई उप से., प्रेमचंद कुमार उप.से, मनोज कुमार स.से, दिलीप सिंह स.से एवं दूरसंचार वाहिनी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आईटीबीपी ने 20 हजार पौधे रोपने का रखा है लक्ष्य
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपीे द्वारा वर्ष 2023 के दौरान 20000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वाहिनी द्वारा जुलाई माह से लेकर अब तक लगभग 11500 पेड शिवपुरी शहर के आस-पास विभिन्न संस्थानों एवं स्थानीय सहयोग से लगा दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment