शिवपुरी/खनियाधाना- जिले के खनियाधाना पहुंची मंदिर निर्माण के लिए चल रही संत रविदास के मंदिर निर्माण को लेकर समरसता यात्रा का संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति द्वारा द्वारा स्वागत किया गया। प्रदेश भर में संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चलाई जा रही समरसता यात्रा जिसमें साथ चल रही साध्वी रंजना देवी और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती डॉ रीना शर्मा और देवी शंकर शर्मा और देवी शंकर शर्मा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों से अध्यक्ष सचिव तथा नवांकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति से अमर सिंह यादव ग्राम पंचायत गजोरा शिव जी मंदिर के पास में उपस्थित होकरभजन मंडली का आयोजन किया और सभी के द्वारा समरसता यात्रा की अगवानी की गई।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति के द्वारा समरसता यात्रा में रथ से आए हुए संतों का सभी के द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। गजोरा से यात्रा जंगीपुर के रास्ते से नया चौराहा से होती हुई ग्राम पंचायत पढऱा होती हुई रेडी चौराहा से चमरआ से खनियाधाना चंद्रशेखर आजाद सभागार में पहुंचकर संतों का फिर से स्वागत वंदन हुआ। यहां पर संतो को समस्त नगर खनियाधाना के समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े श्रद्धा और भाव से संतों को श्रीफल और शॉल देकर सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment