Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 31, 2023

पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ शिवप्रताप अग्रवाल ने संभाला बीएमओ का प्रभार, स्टाफकर्मियो ने किया स्वागत


बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को देने का रखा लक्ष्य बीएमओ नें स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्डो का निरीक्षण किया

शिवपुरी/पोहरी- जिले के पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसाशनिक सुविधाओ की कार्य दृष्टि से शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के अनुमोदन पर ष्द्वद्धश डॉ पवन जैन ने डॉ शिवप्रताप अग्रवाल को बीएमओ का प्रभार सौपा है।

बता दे कि डॉ महेंद्र सिंह धाकड़ का पीजी में चयन होने के चलते डॉ शिवप्रताप अग्रवाल को बीएमओ का प्रभार सौंपा है। जिंसके बाद नवागत बीएमओ का समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा माल्यर्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद बीएमओ डॉ शिवप्रताप अग्रवाल ने अस्पताल के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए गए। इसके बाद सुपोषण केंद्र एनआरसी केंद्र में भर्ती बच्चों व उनके परिजनों से यहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गई।

बही डॉ शिवप्रताप अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने का विश्वास दिलाया साथ ही अस्पताल में समस्त आबश्यक तकनीकों की पूर्ति करने की कहा है। इस दौरान डॉ दीक्षांत गुधेनिया, डॉ संनत जैन, मलखान धाकड़, मयंक भार्गव सहित अस्पताल के स्टाफ कर्मियों द्वारा बधाइयां दी।

No comments:

Post a Comment