आईटीबीपी द्वारा किया वृक्षारोपणशिवपुरी। जैसा कि हर बार की तरह इस इस बार भी पिंक डे(गुलाबी दिवस) के उपलक्ष पर गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर चित्रकलाएं बनाई। वहीं सभी बच्चे गुलाबी दिवस पर गुलाबी रंग के कपड़े भी पहन कर आए। साथ में आईटीबीपी के जवानों सहित अधिकारियों द्वारा बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कराया गया। प्रत्येक कार्यक्रम दिवस गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।
इसी क्रम में 18.08.2023 शुक्रवार को गुलाबी दिवस के उपलक्ष में छोटे-छोटे बच्चे गुलाबी रंग के कपड़ों के साथ, गुलाबी रंग से चित्र कलाएं भी बनाई। जहां सभी बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक गण भी गुलाबी वस्त्रों में ही स्कूल आए। बता दें कि गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल एकमात्र ऐसा स्कूल है जहां हर छोटे से छोटे कार्यक्रम को भी बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी बच्चों के साथ मनाए जाते हैं। इसी के साथ साथ आइटीबीपी द्वारा गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया जो की सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसके स्कूल के बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। जिसमें लगभग 150 पौधे रोपण किए।
No comments:
Post a Comment