पिछोर-अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी राजीव समाधिया ने पिछोर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आज पदभार ग्रहण किया। जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा हाल ही में जिले में हुए फेरबदल को करते हुए पिछोर एसडीएम के पद पर राजीव समाधिया को पिछोर का नया एसडीएम के पद पर पदस्थ किया। एसडीएम समाधिया जी 2016 बैच के अनुविभागीय अधिकारी हैं। यह कई स्थान पर एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे हैं। बड़ा मलहरा (छतरपुर), अंबाह (मुरैना), चाचौड़ा( गुना) सहित कई स्थान पर एसडीएम रह चुके हैं। एसडीएम समाधिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद समस्त स्टाफ से परिचय किया।प्रभार के समय पिछोर तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर ,नगर परिषद अधिकारी आनन्द शर्मा सहित स्टॉफ के कर्मचारी उपस्थित थे।
पिछोर-अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी राजीव समाधिया ने पिछोर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आज पदभार ग्रहण किया। जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा हाल ही में जिले में हुए फेरबदल को करते हुए पिछोर एसडीएम के पद पर राजीव समाधिया को पिछोर का नया एसडीएम के पद पर पदस्थ किया। एसडीएम समाधिया जी 2016 बैच के अनुविभागीय अधिकारी हैं। यह कई स्थान पर एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे हैं। बड़ा मलहरा (छतरपुर), अंबाह (मुरैना), चाचौड़ा( गुना) सहित कई स्थान पर एसडीएम रह चुके हैं। एसडीएम समाधिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद समस्त स्टाफ से परिचय किया।प्रभार के समय पिछोर तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर ,नगर परिषद अधिकारी आनन्द शर्मा सहित स्टॉफ के कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment