शिवपुरी- पहले भी नामांतरण के बदले रिश्वत मांगने वाले बदरवास के पटवारी को एक बार फिर से 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा। घटना जिले के बदरवास कस्बे की घुरवार रोड की है जहां ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरूवार की सुबह 9.30 बजे हल्का नंबर 33 के पटवारी अवधेश शर्मा को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी अवधेश शर्मा ने यह रिश्वत जमीन के फौती नामांतरण करने के एवज में बिजरौनी गांव के रहने बाले किसान परमाल सिंह यादव से मांगी थी। पीडि़त किसान परमाल सिंह यादव ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।पूर्व में भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है पटवारी
बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने जिस पटवारी अवधेश शर्मा रिश्वत लेते हुए पकड़ा है इससे पहले भी पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस वर्ष 2021 में भी 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रन्नौद तहसील क्षेत्र में पकड़ा जा चुका है लेकिन अब तक पुलिस चालान पेश नहीं कर पाई है। अब एक बार फिर पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
No comments:
Post a Comment