Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 5, 2023

भव्य कलश यात्रा का राकेश गुप्ता वनस्थली परिवार के द्वारा किया गया स्वागत




शिवपुरी-
नगर में धर्म की प्रभावना बढ़ाने के लिए श्रीकैलाता मंदिर परिसर में आयोजित श्रीरूद्राभिषेक एवं शिव महारापुण कथा का भव्य आयोजन 5 से किया जा रहा है। जिसका भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी व कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता वनस्थली परिवार के द्वारा इस भव्य कलश यात्रा का स्वागत किया गया और आगवानी भी की गई। यहां राकेश गुप्ता वनस्थली के द्वारा इस कथा के मुख्य यजमानों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात श्रीशिवपुराण कथा वाचक पं.मुकेश कृष्ण शास्त्री महाराज का भी माल्यार्पण करते हुए आर्शीवाद प्राप्त किया गया। 

इस स्वागत समारोह से कथा यजमान परिवार भी प्रफुल्लित नजर आए और स्वागत समारोह के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर नगर में श्री रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा प्रवचन धर्म प्रेमी राठौर समाज द्वारा भागवत कथा के आयोजन के लिए कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल धर्म प्रेमी बन्धुओं हररिाठौर, राजकुमार राठौर, रामजी लाल राठौर, लेखराज राठौर, सन्तोष राठौर, पुरूषोत्तम राठौर, जितेन्द्र राठौर, वीरेन्द्र राठौर, राजेन्द्र राठौर) का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। भव्य कलश यात्रा में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमीजन एवं महिलाऐं शामिल रहीं। विभिन्न मार्गों से होते हुए यह कलश यात्रा कथास्थल श्रीकैलामाता मंदिर राजेश्वरी रोड़ पर पहुंची जहां कलश पूजन किया गया।

No comments:

Post a Comment