Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 18, 2023

पुलिस थाना दिनारा द्वारा चौकी थनरा के ग्राम काली पहाड़ी के माता मंदिर मे हुई चोरी के मामले का खुलासा


चोरी गये सामान, नगदी रुपये, रकम एवं गेहूँ वरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार  

शिवपुरी- पुलिस थाना दिनारा के द्वारा चौकी थनरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कालीपहाड़ी में हुई माता मंदिर चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है जहां चोरी करने वाले चोर को पकड़कर चुराया गया सामान भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी शैलेन्द्र यादव पुत्र नारायण सिंह यादव उम्र-36 साल निवासी रपटा वरकुँआ मौजा दिनारा द्वारा रिपोर्ट किया था कि विलरऊ नदी किनारे माता मंदिर के गेट का ताला टूटा मिला, मंदिर के अंदर की दानपेटी टूटी थी व मंदिर में लगे दो घंटे, पीतल का शंख झालर, दानपेटी में करीव 1500 रूपये चडोत्री के रात 01 वजे के वीच कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्र.199/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी क्रम में पूर्व में दिनाँक 06.08.23 को फरियादी मुन्नाला कुशवाह पुत्र कालूराम कुशवाह उम्र-57 साल निवासी दिनारा के अशोक होटल दिनारा गोदाम से 15 क्वटंल गेहू चोरी हो गए थे जिसकी रिपोर्ट पर से अपराध क्र.194/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

थाना दिनारा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करैरा द्वारा थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव को उक्त घटनाओं में चोरी गए माल मुल्जिम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से दिनारा पुलिस ने मुखविर की सूचना पर अशोक होटल दिनारा से आरोपी हरीसिंह कुशवाह पुत्र मुन्नासिंह कुशवाह उम्र-33 साल निवासी चिरईटोर की माता के पास स्योडा चुंगी दतिया एवं अभय पुत्र गुलाव शिवहरे उम्र-21 साल निवासी नजरवाग काँलौनी आरएलपीएस स्कूल के सामने दतिया के कव्जे से चोरी गए संपूर्ण माल एवं अपराध क्र.194/23 धारा 457,380 भादवि में चोरी गए फरियादी के गेहूँ को बरामद किया गया है। 

दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस टीम गिरफ्तारी हेतु तैयार की गई है। उक्त दोनों चोरी के अपराधों का खुलासा करने एवं माल वरामदगी तथा आरोपीगणों की गिरफ्तारी कराए जाने में थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव,उनि नीरज राणा चौकी प्रभारी थनरा, सउनि विनोद गौतम, सउनि विवेक भट्ट, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, प्र.आर.सेवाराम पाण्डे, प्र.आर. दीपक उपाध्याय, आर. अंकित सिंह, आर.रामअवतार, पवन यादव, पीकेश कुमार, पुष्पेन्द्र चौहान, रामवीर पाल, मनोज यादव, अमित यादव, सैनिक सुरेश, यशपाल, धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment