Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 7, 2023

जादूगर आनंद का कमाल : चंद पलों में ही गायब हो गई युवती





गांधी पार्क स्थित मानस भवन में जारी है जादूगर आनंद का मैजिक शो

शिवपुरी- क्या आपने कभी चंद पलों में ही सामने देखी युवती को एकाएक गायब होते हुए देखा है जवाब होगा नहीं, लेकिन आपको जादू की कला से जादूगर आनंद ने चंद पलों में ही सामने मौजूद युवती को न केवल गायब कर दिया बल्कि वह युवती हॉल के दूसरे छोर से आती हुई नजर भी आई। यह सब जादू का मैजिक शो देखने को मिल रहा है शहर के गांधी पार्क के स्थित मानस भवन परिसर में जहां 35 वर्षों बाद शहर के लोगों को जादू की अनोखी कलाओ से जादूगर आनंद हतप्रभ और अचंभित कर रहे हैं। तीन रंगों के कपड़े को पल में ही तिरंगा बनाना, खाली पिंजरों में तत्काल तोतों का आना, मासूम बालिका की गर्दन में तलवार आर पार करना ऐसे तमाम जादू के खेल यह मैजिक शो के माध्यम से जादूगर आनंद के द्वारा दिखाए जा रहे हैं।

सुप्रसिद्ध जादूगर आनंद बड़े समय बाद शिवपुरी जिला मुख्यालय आए हुए हैं और यहां शहर के मानस भवन गांधी पार्क में उनके द्वारा जादू की अनेकों कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है । एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे देखकर शो देखने आये लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं,जब वह शो में शामिल होकर ऐसे कारनामे पहली बार में देखते हैं। बताना होगा गांधी पार्क स्थित मानस भवन में जादूगर आनंद के प्रतिदिन 2 शो दोपहर 4 बजे व सायं 7 से और रविवार को 3 शो दोपहर 1 बजे, 4 बजे व सायं 7 आयोजित किया जा रहे हैं। शहर के ऐसे सभी लोग जो इस अनोखे जादू को पहली बार देखते है वह इस जादू का कायल हो जाते है और लोग बार-बार जादू को देखने के लिए एक गांधी पार्क में उमड़ रहे हैं।जो भी इस हैरतअंगेज जादू को देखना चाहते हैं वह गांधी पार्क के  मानस भवन पहुंचकर आयोजित शो में टिकट लेकर प्रवेश पा सकते हैं। यह चमत्कारिक जादू के शो चंद रोज  के लिए ही उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment