शिवपुरी-धार्मिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत मानव वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़ौदी ककरवाया एवं सेसई क्षेत्र में संपन्न हुआ जिसमें 51 छायादार फलदार एवं सदाबहार पीपल, नीम, अशोक ,आमला, आम, गुलमोहर, बोटल पाम ,बेलपत्र, एप्पल बेर आदि वृक्षों का रोपण किया गया, साथ ही मित्रता दिवस के अवसर पर सभी मित्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मुकेश जैन संयोजक, राजेश ठाकुर, बीपी पटेरिया, एच एस चौहान, राजीव भाटिया, योगेंद्र सिंह तोमर डब्बू भाई, रामेश्वर राठौर, सुधीर राजोरिया तानू भाई, संतोष शिवहरे, राजेंद्र राठौर, अजय शर्मा ,नीलेश सिकरवार, अंकुर सिंघल ,अमित शिवहरे, आदि मानव वेलफेयर सोसाइटी के मेंबर उपस्थित थे।
शिवपुरी-धार्मिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत मानव वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़ौदी ककरवाया एवं सेसई क्षेत्र में संपन्न हुआ जिसमें 51 छायादार फलदार एवं सदाबहार पीपल, नीम, अशोक ,आमला, आम, गुलमोहर, बोटल पाम ,बेलपत्र, एप्पल बेर आदि वृक्षों का रोपण किया गया, साथ ही मित्रता दिवस के अवसर पर सभी मित्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मुकेश जैन संयोजक, राजेश ठाकुर, बीपी पटेरिया, एच एस चौहान, राजीव भाटिया, योगेंद्र सिंह तोमर डब्बू भाई, रामेश्वर राठौर, सुधीर राजोरिया तानू भाई, संतोष शिवहरे, राजेंद्र राठौर, अजय शर्मा ,नीलेश सिकरवार, अंकुर सिंघल ,अमित शिवहरे, आदि मानव वेलफेयर सोसाइटी के मेंबर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment