शिवपुरी- आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एवं शिवपुरी ट्रक-ट्रंासपोर्ट यूनियन समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन पड़ौरा के समीप स्थित फार्म हाउस पर किया गया। यहां इस भव्य आयोजन में रिटायर्ड डीएसपी एवं संस्था के संरक्षक सुरेश सिंह सिकरवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पूर्व ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के जिला प्रमुख सूबेदार सिंह कुशवाह मुन्नाराजा के द्वारा श्री सिकरवार की आगवानी की गई एवं माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात झण्डा वंदन हुआ। यहां झण्डा वंदन पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया।
इस अवसर पर हर्ष जताते हुए यूनियन के जिला प्रमुख सूबेदार सिंह कुशवाह मुन्नाराजा ने मप्र में दर्जन भर से अधिक अस्थाई परिवहन चौकियां हटाए जाने को लेकर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मिलकर उत्साह और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था के गोविन्द सिंह, विक्की अरोरा, अंकुर मेहता, मुकेश शुक्ला, अप्पल भाई, शहीद भाई, अनवर भाई, दिलीप सिंह, चन्द्रप्रकाश जैन, हृदेश सचदेवा, रमेश सचदेवा, शाहिद मोहम्मद, विनोद शास्त्री, त्रिवेणी कुमार, मृगेन्द्र सिंह, वीरू शेजवार, अजय शर्मा, राकेश गुप्ता, बंटी राठौर, गोपाल शेजवार, धर्मवीर तोमर, कुलदीप सिंह, भरत सचदेवा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, एड. दीपक भार्गव, मुकेश जैन, वाजिद भाई आदि सहित सैकड़ों यूनियन के साथीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर यूनियन का एक बड़ा भेाज भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया जिसमें सभी साथियों ने मिलकर दाल-बाटी का स्नेहभोज किया।
No comments:
Post a Comment