यात्रा के पांचवें दिन विकासखंड शिवपुरी में पहुंचने पर हुआ स्नेह यात्रा भव्य स्वागतशिवपुरी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन में निकाली जा रही स्नेह यात्रा के पांचवें दिवस विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत ग्राम चांड सकलपुर से यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सतनवाड़ा सेक्टर के ग्राम सतनवाड़ा, डोंगर, सतनवाड़ाखुर्द, कांकर में यात्रा आगमन पर ग्रामीण जनों ने फलों एवं फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।
ग्राम कांकर में आयोजित जन संवाद में अपना उद्बोधन देते हुए पूज्य साध्वी रंजना दीदी द्वारा बताया गया कि जाति हमारा प्रेम है, धर्म हमारा प्रेम हम सब आपस में मिलकर ऊँच, नीच, भेदभाव, जाति, पांत के बंधन से मुक्त होकर समरस समाज का निर्माण करेंगे, तभी हम अपने भारत देश को मजबूत राष्ट्र बना सकते हैं। आज का समय धर्म जातियों में बटने का नहीं है हम सबको एक होकर हमारे देश और संस्कृति पर आ रही चुनौतियों से डटकर सामना कर भारत माता को उच्च शिखर पर स्थापित करने का है। इसी उद्देश्य को लेकर जैसा कि इस यात्रा का मंत्र है सर्व खलविदं ब्रह्मष् वाक्य को सार्थक करते हुए समरस समाज बनाने हेतु स्नेह एवं एकता के सूत्र में पिरोना है। आज यात्रा के पाँचवे दिवस विकासखंड शिवपुरी के ग्रामों में यात्रा के पहुँचने पर भजन संकीर्तन, जन संवाद, जन संपर्क करते हुए सभी को रक्षा सूत्र बांधकर तिलक लगाकर यात्रा के उद्देश्य बताकर संदेश दिया गया।
यात्रा दोपहर में कांकर पहुंची जहां आदिवासी बस्ती में घर-घर जाकर जन संपर्क करते हुए यात्रा रैली के रूप में कैला देवी मंदिर पहुंची जहां जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें साध्वी रंजना दीदी द्वारा सभी को प्रवचन देकर संकीर्तन किया गया। संवाद उपरांत सभी को समरस खिचड़ी का वितरण किया गया। यात्रा में डॉक्टर रीना शर्मा जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक शिवपुरी शिशुपाल सिंह जादोन विकासखंड समन्वयक नरवर, महेश सिंह परिहार सरपंच सतनवाड़ा, दिनेश चौधरी, मनोज कुशवाह, रमेश सेन, सरपंच सतनवाड़ाखुर्द विद्या आदिवासी, कांकर सरपंच श्रीमति विमला धाकड़, सचिव शंकर भार्गव, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि चंदन सिंह धाकड़, वीरेंद्र रावत, धीरेन्द्र राजपूत, उत्तम सिंह धाकड़, परामर्शदाता केशव शर्मा सहित सहयोगी संस्था हार्ट फुलनेस से प्रकाश रघुवंशी, अजय रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment