Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 12, 2023

शिवहरे समाज का नाम रोशन किया शिवम शिवहरे ने, बने सीआरपीएफ में असिसटेंट कमाण्डेंट


शिवपुरी-
वार्ड क्रमांक 1 बछौरा निवासी शिवम शिवहरे पु़त्र सुरेन्द्र शिवहरे का सीआरपीएफ में असिसटेंट कमाण्डेंट के पद पर चयन हुआ है, शिवम इससे पूर्व रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर पदस्थ थे। शिवम शिवहरे सर्विस प्रोवाइडर वीरेन्द्र शिवहरे के भतीजे हैं। शिवम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के संस्कार और गुरूजनों की शिक्षा को दिया है। शिवम ने अपनी इस सफलता पर बताया कि उनके मन में देश सेवा का जुनून था इसलिए उन्होंने सेना की नौकरी की प्राथमिकता दी और सीआरपीएफ में आज असिसटेंट कमाण्डेंट बने हैं।

शिवम शिवहरे की ऑल इण्डिया में 47वीं रेंक हासिल की है, उन्होंने यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण की। शिवम की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों ने खुशी जताई है और शिवम को उसके मित्रों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अमरदीप शर्मा, पूर्व पार्षद हरिचरण पाल, रिन्कू महाराज, अशोक शिवहरे, भूपेन्द्र शिवहरे, दिनेश शिवहरे पटवारी, रामदयाल शिवहरे, देवीसिंह बरेलिया, रवि बरेलिया, सुंदरम शिवहरे, दिव्यांश शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे निरीक्षक, अशोक त्यागी, धर्मेन्द्र कुशवाह, यू.आर. काले, वीरेन्द्र शिवहरे पूर्व पार्षद, नेपाल सिंह बघेल, राजू ग्वाल आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment