देशभक्ति गीतों के साथ किया पौधरोपण, बच्चों को बांटे पुरूस्कार व संस्था को किया दानशिवपुरी- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 के द्वारा इन दिनों भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव 2550 के तहत जैन मिलन एवम महिला जैन मिलन शाखा शिवपुरी के द्वारा सेवा भारती सहरिया बनवासी बालक छात्रावास फतेहपुर में संस्था के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और यहां संस्था मनोज जैन-सचिव ज्योति जैन व वीरांगना श्रीमती खुशबू जैन- विकास जैन व कोषाध्यक्ष आशीष जैन-शशि जैन के द्वारा ध्वजारोहण पश्चात देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति छात्रावास के बच्चों के द्वारा दी गई साथ ही पौधरोपण करते हुए संस्था को दान कर बड़े उत्साह के साथ देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जैन मिलन के भारतीय परिधान अनुसार महिला पदाधिकारी व सदस्यगण स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सफेद, हरा और नारंगी इन तीनों कलर की साड़ी एवम पुरूष वर्ग सफेद ड्रेस कुर्ता पजामा, पेंट शर्ट टी-शर्ट में शामिल हुए। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद भारत माता की आरती के बाद सभी ने महावीर प्रार्थना की तत्पश्चात महिला जैन मिलन सचिव खुशबू जैन ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय गानों पर शानदार नृत्य उपरान्त, पोधारोपण एवं बच्चों को स्वल्पाहार एवम स्टाफ और जैन मिलन के सभी सदस्यों को पैकेट में मिठाई वितरित की। इसके साथ ही मासिक मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें छतरी मंदिर पर लग रहे 17 से 24 अगस्त के शिविर पर चर्चा एवं संस्था की धार्मिक यात्रा पर विचार एवं द्शलक्षण पर्व में संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम आदि पर चर्चा हुई।
इस दौरान सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, प्रबंधक मुकेश कर्ण एवम राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर मुकेश जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन खरई, क्षेत्रीय उपमंत्री भानु जैन, क्षेत्रीय पदाधिकारी अशोक मार्बल, नरेंद्र फोटो सह चेयरमैन, अल्पेश, आनंद जैन, राकेश जैन यूनिक, सुरेश जैन मामा, नरेंद्र जैन भोला, मनोज जैन, राजेश सिंघल, प्रमोद दीपक लॉज, राजकुमार, रविंद्र जैन, पारस जैन, सूरज जैन, डॉ. दिलीप जैन, प्रमोद जैन जड़ी बूटी, सतीश पंचरत्न, संजीव बांझल, मिंकल जड़ी बूटी व वीरांगनाओं में शारदा जैन, मंजू मार्बल, रजनी, वीणा जैन, अंजना जैन, मंजू देदखोर, श्रद्धा जैन, कविता जैन, लता जैन, अनीता जैन, आशा जैन, ममता जैन आदि की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment