Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 14, 2023

बामौरकलां में तहसीलदार के निर्देशन में निकाली गई तिरंगा यात्रा



शिवपुरी-
हर घर तिरंगा-घर-घर तिरंगा अभियान के रूप में जिले के बामौरकलां क्षेत्र में तहसीलदार कैलाश मालवीय के निर्देशन में तिरंगा यात्रा निकाली गई। बड़े उत्साह और उल्लास के साथ ग्राम पंचायत बामौरकलां में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से कैलाश मालवीय तहसीलदार, पुनीत वाजपेई थाना प्रभारी, श्रीमती लक्ष्मी रमेश आदिवासी सरपंच, श्रीमति रीना शेलेश जैन उपसरपंच, मनमोहन शर्मा सचिव, नेपाल सिंह यादव सहा.सचिव, नवल किशोर पटैरिया उर्फ़ भज्जू महाराज, समाज सेवी मुकेश पटेरिया, प्राचार्य इंटर कॉलेज राजेश तिवारी, मिडिल स्कूल प्राचार्य कीर्ति जैन, शिक्षक एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस तिरंगा यात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया और लोग स्वयं आगे आकर इस भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयघोषों के साथ बामौरकलां में यह तिरंगा यात्रा आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों सहित ग्रामवासियों ने भाग लिया।  

No comments:

Post a Comment