शिवपुरी- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के में 52 जिलों में स्नेह यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें स्नेह यात्रा खनियाधाना के हीरापुर राम जानकी मंदिर जगह स्थान पर यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं तहसीलदार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया
जिसमें जिले से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती डॉ रीना देवी का समस्त अमला बी सी देवीशंकर शर्मा एवम् प्रस्फुटन समितियां और ब्लाक स्तरीय लीड एन.जी.ओ. संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति जुगीपुर वि. खनियांधाना म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति के अध्यक्ष अमर सिंह यादव जंगीपुर के द्वारा स्नेह यात्रा में स्थानों एवम् मंदिरों पर ग्राम विकास माताटीला समिति के द्वारा जगहों स्थानों पर संतो विशेष स्वागत वंदन अभिनंदन किया और स्नेह यात्रा सें समाज सेवा के द्वारा किए गए नवाचारों गतिविधयों एवम् भजन मंडलियों का आयोजन कराया गया और ग्राम विकास माताटीला समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों को गौ सेवा के बिंदु पर विशेष चर्चा की गई
जिसमें तहसीलदार ने गौ संगोष्ठी की सभी के बीच बताया गया कि गायों की जमीनों को खेती में ले लिया गया है, जिससे गाय परेशान हैं, गाय की इस दयनीय दशा को देख कर तहसीलदार और समाजसेवी संस्थाओं ने आपस में गायों के जीवन में परेशानियां को सुना और देखकर गौ माता का बहुत दु:ख व्यक्त किया गया और उनके खाने-पीने की सुविधाओं को लेकर विशेष विकल्प रखा गया जिससे हमारी गौ माता भूख और प्यास सें दम तोड़ देती है, इनके लिये आवश्यक पानी टेंकर और गौ शालाओं में गायों को आवासीय रहने की सुविधाएं जुटाई जावे तथा इनके लिये चलाई गई योजनाओं का लाभ सही सें मिल सके, साथ हीं ग्राम विकास माताटीला समिति ने गौ माता की जमीनों को खाली कराने की प्रशासन को गुहार लगाई।
No comments:
Post a Comment