Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 13, 2023

युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे के द्वारा किया गया राठौर समाज के चल समारोह का स्वागत


शिवपुरी-
नगर में आज राठौर समाज के अग्रज वीर दुर्गादास राठौर की जयंती के अवसर पर भव्य चल समारोह समाजजनोंं के द्वारा निकाला गया। इस चल समारोह में मुख्य रूप से गुना से आए वरिष्ठ समाजसेवी व राठौर समाज के वरिष्ठजन भजन राठौर मौजूद रहे जिनके  साथ हजारों की संख्या में राठौर समाज का चल समारोह निकाला गया। शहर के गुरूद्वारा चौराहे के आगे एक मंच बनाकर स्वागत समारोह का भव्य आयोजन युवक कांग्रेस अध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी 25 से तैयारी कर रहे अमित शिवहरे के द्वारा इस चल समारोह का स्वागत किया गया। 

यहां दूध और अन्य पेय पदार्थाे से राठौर समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा करते हुए यह अनुकरणीय कार्य किया गया। इस दौरान खुली जीप में सवार राठौर समाज के वरिष्ठजन भजन राठौर का अमित शिवहरे के द्वारा वहां पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात अन्य समाजजनों को भी माला पहनाकर उन्हें वीर दुर्गादास राठौर जयंती की बधाई, शुभकामनाऐं भी दी गई। इस दौरान अमित शिवहरे व अन्य समर्थकों के द्वारा इस चल समारोह में शामिल महिला-पुरूषों के लिए पानी, दूध व अन्य पेय पदार्थांे का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राठौर समाज के लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस स्वागत समारोह के प्रति अपनी मुस्कान के जरिए अमित शिवहरे का आभार व्यक्त किया और आर्शीवाद प्रदान किया। कार्यक्रम में राठौर समाज के दूर-दराज से आए समाजजन भी इस चल समारोह में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment