जिला उपभोक्ता परिसर में लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल ने स्थापित किया आर ओ वाटर कूलरशिवपुरी- सेवा के क्षेत्र में यूं तो लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल हमेशा से अग्रणीय रहती है, लेकिन सेवा लायंस क्लब करे और उसमें सहयोग हम करेंगें, इसका आपको विश्वास दिलाते है, लायंस क्लब सेन्ट्रल के द्वारा स्थापित आर.ओ.वाटरकूलर से ना केवल पैरोकारों को बल्कि अधिवक्ता और न्यायाधीश सहित अन्य लोगों के लिए शीतल पेयजल मिल सकेगा, तो अब इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी हमारी बनती है, लायंस क्लब के द्वारा आगे भी इस तरह के सेवा कार्य किए जाऐं और अपनी सेवा से लोगों के लिए जनहित के अनेकों कार्य ऐसे ही हो, यही हम आशा करते है। उक्त उद्गार व्यक्त किए जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष आर.पी.शर्मा ने जो स्थानीय उपभोक्ता न्यायालय परिसर में आयोजित आर.ओ. वाटरकूलर की स्थापना पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर, रीजन चेयरपर्सन डॉ.भगवत बंसल, आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू गुप्ता, सदस्य राजीव शर्मा एवं संस्था सचिव संजीव गुप्ता कोषाध्यक्ष जतिन गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक डा.शैलेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला उपभोक्ता न्यायालय प्रांगण में स्थापित आर.ओ.वाटरकूलर का उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष आर.पी.शर्मा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने इस वाटरकूलर का जल ग्रहण कर विधिवत स्थाई आर.ओ.वाटरकूलर का शुभारूंभ किया।
इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने बताया कि लायंस के भावी प्रांतपाल सुनील अरोरा के द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल को सहयोग प्रदान किया जिसके माध्यम से न्यायालय परिसर में यह आर.ओ. वाटरकूलर लगाया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा वाटरकूलर को न्यायालय परिसर में समर्पित करने के बाद इसकी देखरेख की जिम्मेदारी यहां कार्यरत न्यायालय परिवार एवं अधिवक्ताओं के द्वारा ली गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन जिला उपभोक्ता प्रतितोषण न्यायालय की सदस्य श्रीमती अंजू गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के डा.सी.पी.गोयल, सत्यपाल जैन, एड. संजीव बिलगैंया, विनोद शर्मा, विनय शर्मा, अमित गुप्ता, पवन सिंघल , विनायक सेठ, कमल गर्ग, तीषीर ठाकुर, आनन्द गुप्ता, हर्ष मित्तल आदि सहित बड़ी संख्या में क्लब पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment