शिवपुरी। देशभर में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का त्योहार धूमधाम और गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। इसी क्रम में अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के द्वारा गोद लिए गए नवीन मां जानकी लवकुश पार्क का भव्य शुभारंभ किया गया। संगठन के राष्ट्रीय विस्तारक महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज के सानिध्य एवं संगठन के पदाधिकारी के मार्गदर्शन में एक भव्य स्तरीय कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे जो सुंदरकांड विद्यालय में अध्यनरत हैं उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सुबह 9 बजे सर्वप्रथम झंडा वंदन किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान और भारत माता की जयकारों के साथ वीर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने पूरे जानकी सेवा संगठन की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए आजादी से जीवन जीने की सीख तो देता ही है साथ ही ध्वजारोहण हमें समझाता है कि हमें अपने जीवन में सदैव ऊपर की ओर अग्रसर होते रहना चाहिए,
उन्होंने पार्क के बारे में पूछने पर बताया कि नगर पालिका द्वारा उन्हें यह पार्क गोद दिया गया है जिसका नाम मां जानकी लव कुश पार्क है जहां पर अंदर माता जानकी एवं लव कुश की अत्यंत सुंदर प्रतिमा लगी हुई हैं, हमारे द्वारा जल्द ही यहां पर कायाकल्प किया जाएगा फिलहाल जानकी सैनिकों ने यहां पर साफ सफाई कर इस पार्क को आने-जाने उठने बैठने लायक बना दिया है, हमारे द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों को संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि जो भी लोग इस पार्क में कुकर्म करते हैं या किसी भी तरह का नशा करते पकड़ आते हैं तो उनके खिलाफ हम दंडात्मक कार्यवाही करवाएंगे
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में यह पार्क पूरे शहर के लिए एक आदर्श पार्क भी बनेगा जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आएंगे आएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक मंडल के त्रिलोक चंद अग्रवाल, राष्ट्रीय संयोजक बृजेश सिंह तोमर, महिला अध्यक्ष रंजना पचौरी संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक के रूप में पंडित अजय शंकर भार्गव, पंडित केदारनाथ समाधिया भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment