Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 26, 2023

सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न


शिवपुरी-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश सचिव अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल के द्वारा आज सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बैरिक में जाकर बंदियों से उनके प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई जैसे विचरण की स्टेज, यदि सजा हुई है तो अपील की स्थिति, जमानत आवेदन एवं निशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में पूछताछ की। साथ ही बंदियों को प्रदाय किए जाने वाले भोजन, पानी, स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, मुलाकात आदि के प्रावधानों के संबंध में चर्चा की गई। तत्पश्चात सर्किल जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित बंदियो को पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल के द्वारा निशुल्क विधिक सहायता, जेल लोक अदालत, प्लेबारगेनिंग प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। 

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार चढ़ार ने जेल लीगल एड क्लिनिक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना, विधिक सहायता पैनल एवं जमानतीय प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार चढ़ार एवं जेल उपाधीक्षक दिलीप सिंह सहित अन्य स्टाफ एवं बंदी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment