बजंरग दल शिवपुरी ने किया विरोध प्रदर्शनशिवपुरी-हरियाणा बजरंग दल जिला संयोजक संदीप सिंह चौहान द्वारा बताया कि बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं, जिसमें सेंकड़ों गाडयि़ों क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं। दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं तीर्थयात्री वह बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं, आज हमने
उसके विरोध में 2 अगस्त 2023 को बजरंग दल जिला स्तर पर इस्लामिक जेहाद, आतंकवाद के विरुद्ध शांति पूर्ण प्रदर्शन पूरे देश मे एक साथ किया गया, यदि भविष्य ऐसी घटनाओं बढ़ती है तो बजरंग दल क्रिया की प्रतिक्रिया देना जानता है, जिसमें विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री नरेश ओझा जिला मंत्री विनोदपुरी जिला संयोजक संदीप सिंह चौहान,योगिता दीदी, मोहित महाराज(खेड़ापति) सह संयोजक कल्लू कुशवाहा मुकेश यादव, कपिल धाकड़ ,ऊदय राजपूत, देव शर्मा, सुनील राठौर, सचिन मांझी, रमेश कुशवाह, यश सोलंकी, रमेश यादव, प्रवीण पंवार, नितेष गोस्वामी, प्रतीक, शिवा गोयल, दिलीप धाकड़, बृजेश धाकड़, अमन खटीक, रामसेवक गुर्जर, वीरू धाकड़, सुनील ओझा, प्रियांशु कुशवाह, नयन सेन, विनय ठाकुर, सूरज गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment