Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 14, 2023

सर्किल जेल में श्री क्षत्रिय राजपूत करनी सेना द्वारा क्षत्रिय शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जयंती पर किया पौधरोपण


शिवपुरी-
प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से क्षत्रिय श्रीराजपूत करनी सेना के द्वारा स्थानीय सर्किल जेल परिसर में क्षत्रिय गौरव क्षत्रिय शिरोमणि वीर दुर्गादास राठौड़ की जन्म जयंती के अवसर पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर जेल परिसर में हरे भरे व छायादार पौधो का रोपण किया गया। यह पौधरोपण कार्यक्रम श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रदीप तोमर मोंटू के निर्देशन में आयोजित किया गया। 

यहां इन पौधों को रोपते हुए क्षत्रिय शिरोमणि वीर दुर्गादास राठौड़ को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और सभी युवा क्षत्रिय करनी सेना के युवाओं ने वीर दुर्गादास राठौड़ के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना के द्वारा  151 पौधे रोपित किए गए जिसमे पूर्ण जिला कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी उपस्थित रही एंव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के पधाधिकारी सहित अन्य समाज बन्धु उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से के पी चौहान जिला प्रभारी, प्रदीप तोमर मोंटू जिला अध्यक्ष, शिवा राजा बुन्देला कार्यवाहक अध्यक्ष, अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संघठन अध्यक्ष रघुराज सिंह वैष एंव समाजजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment