Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 11, 2023

सकल पंच ग्वाल समाज करेगा बसंत पंचमी के अवसर पर नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन




समाज में फिजूलखर्ची को रोकने किया जा रहा अनूठा आयोजन, बैठक में बनी रूपरेखा

शिवपुरी- समाज में फिजूलखर्ची को रोकने के लिए एक आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की परिकल्पना को साकार करने का बीड़ा सकल पंच ग्वाल समाज झांसी के द्वारा उठाया गया है, जहां एक नई शुरूआत के साथ 21 जोड़ों का नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन बसंत पंचमी 2024 के दिन करना सुनिश्चित है और श्रीरामराजा सरकार की नगरी में विराजमान श्रीछारद्वारी सरकार पर सकल पंच ग्वाल समाज झांसी के द्वारा यह संकल्प लिया गया। यह जानकारी दी ग्वाल समाज लुधावली शिवपुरी के राजू ग्वाल ने जिन्होंने झांसी में आयोजित विवाह सम्मेलन के बारे में बताया कि यह संकल्प लिया हंसारी ग्वाल टोली झांसी के समस्त सकल पंच ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा जो स्थानीय श्रीछारद्वारी सरकार में एकत्रित होकर 21 जोड़ों के आदर्श नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर एकत्रित हुए और अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

इसके पूर्व में ठकुरपुरा में भी वर्ष 1996 में प्रथम नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया था और अब एक बार पुन: 27 वर्षों के बाद हंसारी ग्वाल टोली में यह भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसका साक्षी समस्त ग्वाल समाज बनेगा। इस आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से हंसारी ग्वालटोली से जल्लूराम महाते, रामदास चौधरी, रमेश चौधरी, खिल्लाराम रायठौर, काशीराम पहलवान, अशोक हिन्नवार, भोलाराम सुरा, सुंदर सुरा, शिवचरण वानिये, जानकी हिन्नवार, हरि सेठ, मुन्ना लाल चौधरी पीएसटी, प्रेम सुरा, ग्वाल समाज से चुने गए पार्षद महेन्द्र सिंह ग्वाला, खिल्ला रायठौर, अशोक हिन्नवार, तालपुरा से शेरसिंह रियार, मानसिंह रियार ट्रांसपोर्ट, जयप्रकाश सागर, रमेश उर्फ मुन्ना लाल रियार, गब्बर रराहा, बबेड़ी से ज्ञान सिंह मसानिया, चरण सिंह सुरा, माधौ मसानिया, कमल मसानिया, ललितपुर छावनी से राजू पड़्रया महाते, लक्ष्मीनारायण पडऱया महाते, पूर्व पार्षद संजय सुरा, सचिन मोरिया, और ग्वाल समाज शिवपुरी छावनी के पंचगण मौजूद रहे।

इस बैठक में मुख्य रूप से आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की परिकल्पना को लेकर हंसारी ग्वाल समाज के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें 16 सामग्री उपहार स्वरूप बसंत पंचमी पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव दाम्पत्य जोड़ों में बंधने वाले वर-वधु को प्रदाय किए जाऐंगें, इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क ना तो वरपक्ष और ना ही वधू पक्ष से लिया जाएगा, हालांकि पहले आओ-पहलो पाओ की तर्ज पर पंजीयन किए जाऐंगें और 21 जोड़ों के बाद शेष अन्य जोड़े आने पर सकल पंच ग्वाल समाज झांसी के द्वारा विचार किया जाएगा। 

इस बैठक में ग्वाल समाज ठकुरपुरा से नत्थाराम पडऱया, सरवन लाल चौधरी, रामसिंह भगतजी, गोपाल कछवाए, धनीराम कछवाए, भूपेन्द्र दीवान, राजू (लाल) पडऱया व घोसीपुरा से हुकुमचंद महाते, लुधावली से रामप्रसाद मोहनियां, राजा कछवाए पार्षद, बृजेश रियार, राजू ग्वाल मोहनियां पत्रकार आदि शामिल हुए। बैठक में आगामी समय पर झांसी छावनी की तीनों बस्तियों सहित समस्त 12छावनियों की महापंचायत भी आयोजित की जाएगी जिसमें इस आयोजन को सफल बनाए जाने को लेकर आगामी रूपरेखा तय होगी। बैठक का संचालन रमेश चौधरी के द्वारा जबकि अंत में आभार प्रदर्शन शेरसिंह रियार तालपुरा की ओर से व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment