शिवपुरी/नरवर-विकासखंड नरवर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें सर्वानुमति से कार्यक्रम में संचालकों की सर्वसम्मति एवं संरक्षको के नेतृत्व में पीएसए नरवर के नये अध्यक्ष के रूप में नीरज भार्गव चुने गए एवं पदम कुशवाह सचिव नियुक्त हुए। सभी सदस्यों ने राधे रावत उपाध्यक्ष, नवीन जैन कोषाध्यक्ष, राकेश कुशवाह सहसचिव, शुभम जैन मीडिया प्रभारी तथा प्रदीप परमार सह कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया।
नवीन कार्यकारणी को सभी ने शुभकामनाएं दी एवं पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल को सराहनीय बताया। नवीन अध्यक्ष नीरज भार्गव ने भी आने वाले समय में संगठन के लिए हमेशा तत्पर और संगठन की हर समस्या के लिए जिला टीम और ब्लॉक की टीम में सामंजस्य स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निर्भयन का वादा किया। इस निर्वाचन में नरवर मगरोनी ब्लॉक से वीरेन्द्र मिश्रा, बलीउल्लाह खान, प्रशांत त्रिपाठी, धीरज गुप्ता एवं दीपक, अध्वर्यु, लोकेंद्र सोनी, संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे एवं संचालकों में चंदन कुशवाह, ताहिर अली, जालिम सिंह, अशोक रावत, प्राण सिंह कुशवाहा, दिलशाद अहमद खान आदि संचालक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष बलीउल्ला खान एवं धीरज गुप्ता ने किया। संचालक एवं अध्यक्ष नीरज भार्गव (भारतीयम पब्लिक स्कूल) नरवर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment