Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 6, 2023

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियार रखने वालों के विरुध्द विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किय गया है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना इन्दार द्वारा 315 बोर व एक जिंदा राउण्ड के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। 

थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खतौरा मे स्टेडियम के पास अवैध हथियार कट्टा लिये हुई कोई वारदात करने की नियत से खड़ा है, उक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची और वहां जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का आदमी मिला जो पुलिस को आता देख भागने की काशिश करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा। यहां छोटू उर्फ आनन्दम पुत्र देवीलाल परिहार उम्र 26 साल निवासी खतौरा थाना इन्दार की तलासी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड मिला जिसे बिधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना इंदार पर अपराध क्रमांक 165/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, सउनि देशराजसिंह भील, आर महेशसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment