आईसीसी को भेजे प्रस्ताव के अनुमोदन को लेकर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह से मिलकर विधानसभा की तैयारी कर रहे कांग्रेसियों ने उठाई मांग
शिवपुरी- बीते 1 जुलाई को जिला कांग्रेस के द्वारा एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप टम्टा की मौजूदगी में जिला कांग्रेस के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें मांग थी कि कर्मठ कांग्रेसी को ही शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाए इसे लेकर जिला एवं शहर कांग्रेस के द्वारा एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पत्र सौंपते हुए करते हुए मांग की गई है कि आगामी विधानसभा में उसी कांग्रेसी को टिकट दिया जाए जो पार्टी के झंडा विपरीत परिस्थितियों में भी थामे रहा।
बता दे कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के लिए तैयारी कर रहे और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष उपस्थित होकर पुरजोर तरीके से यह मांग उठाई है कि अब विधानसभा शिवपुरी के लिए किसी कांग्रेसी प्रत्याशी को ही तलाश करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के ही कई कर्मठ कार्यकर्ता आज पार्टी में मौजूद है। इसके पूर्व भी आईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप टम्टा के समक्ष भी एक ठहराव प्रस्ताव पारित करते हुए समस्त कांग्रेसियो के द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि शिवपुरी विधानसभा ही नहीं बल्कि जिले की सभी विधानसभाओं के लिए कांग्रेस पार्टी वह विधानसभा प्रत्याशी घोषित करें जो पार्टी में लंबे समय से कार्य कर रहा है इस प्रस्ताव में प्रमुख मांग यह भी थी कि जो व्यक्ति पार्टी के लिए बीते 3 वर्षों से संगठन का कार्य कर रहा है उसे भी प्रत्याशी के तौर पर देखा जा सकता है लेकिन जिन्होंने पार्टी के लिए विकट परिस्थितियों में हालातो से समझौता किया ऐसे कांग्रेसियों को टिकट न दिया जाए।
यह मांग करने वालों में भोपाल पहुंचकर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के समक्ष यह मांग करने वालो में जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष कांग्रेस विजय सिंह चौहान, पूर्व विधायक गणेश गौतम, पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, ए.पी.एस चौहान, संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, प्रदेश सचिव ग्रामीण कांग्रेस भरत रावत, राम कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता अजीत भदोरिया, राजेंद्र गुर्जर, साजिद विद्यार्थी, आलोक शुक्ला, एपीएस चौहान, सुश्री इंदु जैन, अमित शिवहरे, पुनीत शर्मा, नरेंद्र जैन भोला, कार्यालय प्रभारी चंद्रकांत शर्मा आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment