---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 11, 2023

अमृत सरोवर तालाब पर हुआ पौधारोपण, पंचप्राण की ली शपथ


जिला पंचायत अध्यक्ष, डीएफओ और सीईओ ने रोपे पौधे, मेरी माटी मेरा देश अभियान में ग्रामीणों की भागीदारी

शिवपुरी-शिवपुरी जिले में इस समय मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झूलना के वेरखेड़ी नाला पर स्थित अमृत सरोवर नवीन तालाब पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बृहद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में यहां पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, डीएफओ सुधांशु यादव, जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डॉ.अरविंद भार्गव सहित अन्य अधिकारीगण और ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन मौजूद रहे।

इस मौके पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत झूलना वेरखेड़ी नाला में बनाए गए नवीन अमृत सरोवर तालाब पर झंडा वंदन किया गया। यहां पर बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिसमें बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव ने ग्रामीणजनों से पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहे सरकार के प्रयासों में आमजन से भागीदारी निभाने की अपील की। इस मौके पर डीएफओ सुधांशु यादव  ने भी वन संरक्षण के लिए किया जा रहे अपने विभाग के कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने वेरखेड़ी नाला में बनाए गए नवीन तालाब निर्माण की जानकारी दी और किस तरह से यहां पर इस नवीन तालाब से ग्रामीणजनों को फायदा होगा, इसके बारे में बताया। इसके अलावा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत इस अभियान के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण और वन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment