Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 3, 2023

राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने पोहरी में विधायक कप का किया शुभारंभ


विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

शिवपुरी/पोहरी-पोहरी अनुभाग के शासकीय कॉलेज प्रांगण में विधायक कप का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि-नेपाल वर्मा मौजूद रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया ततपश्चात राज्यमंत्री ने टॉस कराकर विधायक कप का शुभारंभ किया। मंच से राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि मध्य्प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से विंधानसभा स्तर पर विधायक कप का आयोजन करा रही है। कब्बडी, खो-खो सहित अन्य खेलो के माध्यम से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेल खेले, अगर कोई टीम हारती है तो उसका उत्साहवर्धन करे। इस दौरान राज्यमंत्री ने दोनों टीमो के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने कैविनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर धाकड़, देवेंद्र जैन, डॉ.जनवेद धाकड़ सहित खेल अधिकारी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment