शिवपुरी/पिछोर- जिले के पिछोर क्षेत्र अंतर्गत तिजारपुर के मछुआ समिति द्वारा कलेक्टर को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मछुआ समिति के सदस्यों का कहना है कि ग्राम पंचायत तिजारपुर के तालाब में मछली बीज डाला गया था इस बीच मत्स्य विभाग और सहकारी संस्था के अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जीवाड़ा कर समिति का अध्यक्ष हरभजन केवट बन गया था जो तालाब से मछलियां निकलवा रहा है और मछली निकालने वाले लोगों को गांव के बाहर से बुलाया गया है।
हरभजन केवट द्वारा दबंगई दिखाई जा रही है और गांव के मछुआरों को मछली नहीं निकालने दे रहा है जिससे गांव की मछुआ समिति का नुकसान हो रहा है साथ ही बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं श्रीरम मत्सयोधौग संस्था के सदस्यों का कहना है कि इस मामले पर थाना मायापुर को भी अवगत कराया गया है लेकिन फर्जी मछुआ समिति के अध्यक्ष हरभजन केवट के खिलाफ पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, जिससे तिजारपुर तालाब की मछली हरभजन केवट द्वारा निकलवाई जा रही है और नुकसान श्रीराम मत्सयोधौग समिति का हो रहा है। इस संस्था के द्वारा लाखों रुपये का बीज तालाब में डाला गया था जिससे समिति के सदस्यों को लाभ मिल सके, लेकिन हरभजन केवट द्वारा बाहर से मछलियां पकडऩे वालों को बुलाकर मछलीयां तालाब से निकलवाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment