परिणय वाटिका में अतिथियों के द्वारा बांटे जाऐंगें पुरूस्कार
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा गत वर्ष गणेश महोत्सव व अनन्त चतुर्दशी पर आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण आज 20 अगस्त रविवार को शाम 7 बजे छत्री रोड पर स्थित परिणय वाटिका में आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तल व अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि समिति की पुरस्कार वितरण के सम्बंध आवश्यक बैठक निचला बाजार स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई जहां कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। गणेश महोत्सव के दौरान पिछले वर्ष आयोजित हुई सुंदर मूर्ति, सुंदर विमान, डांस, अचल झांकी, सुंदर लाईट, सुंदर पांडाल, चल झांकी अनन्त चतुर्दशी पर आयोजित चल समारोह में नि:शुल्क खानपान स्टॉल लगाने वाली समिति सहित समिति को नि:शुल्क सहयोग देने वाली मुकेश म्यूजिकल ग्रुप, निर्णायको, प्रायोजकों, दानदाताओ को 20 अगस्त रविवार को शाम 7 बजे परिणय वाटिका में आमंत्रित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव मुकेश आचार्य, श्याम राठौर, बृज दुबे, विष्णु सोनी, विजय चौकसे, राजीव शर्मा, वरुण भार्गव, ने सभी पुरस्कार विजेताओं से आग्रह किया है कि वह समय पर पहुंचकर अपने पुरस्कार प्राप्त कर हमें अनुग्रहित करें साथ ही सभी सम्मानित संस्थाओं व पर आयोजकों एवं निर्णायक गण को भी सा सम्मान आमंत्रित किया है।
No comments:
Post a Comment